ब्लॉक भदौरा के ग्राम पंचायत गोड़सरा में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की टीएसी टीम ने किया जांच, मौके पर पुलिस फोर्स रही मौजूद

सेवराई ।भदौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत गोड़सरा में प्राविधिक परीक्षक (टी ए सी) वाराणसी मंडल वाराणसी टीम के आर के सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत गोड़सरा में प्रधान के द्वारा किए गए कर्यों का जांच किया गया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी मौजद रही।
ग्राम पंचायत गोड़सरा में मनरेगा अंतर्गत वर्ष 2015 से 2019 तक कराए गए कार्यों की शिकायत शिकायतकर्ता राशिद खान द्वारा किया गया था।जिसमे शुक्रवार को वाराणसी मंडल के टी ए सी आर के सिंह और डीसी मनरेगा ग़ाज़ीपुर दिलीप कुमार सोनकर की मौजूदगी में जांच की गई। टीम सबसे पहले फतेह जूनियर हाई स्कूल गोड़सरा पर पहुंची और वही पर सभी कागजात की जांच करते हुए जानकारी ली।फिर उसके बाद जांच टीम वहां से जांच करने के लिए पर्यावरण के द्वारा लगाए गए पौधे और रास्तों की जांच की गई।अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के कहने अनुसार पांच जगहों को चयनित कर उसका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करते हुए अधिकारियों ने और कहा कितना पौधा लगाया गया है इसकी भी जानकारी ली। जांच में किसी तरह की बाधा उतपन्न ना हो जिसके लिए मंडलीय टीम ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी भदौरा अरुण कुमार वर्मा, तहसीलदार सेवराई घनश्याम, सचिवअजय प्रकाश गुप्ता, सेवराई चौकी इंचार्ज राजेश बहादुर सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार, पवन कुमार समेत पुलिस फोर्स तैनात रहे।
You must be logged in to post a comment.