ताजातरीन

बिजली के करेंन्ट की चपेट मे आने से पिता, पुत्र की मौत

 

भांवरकोल। थाना क्षेत्र के माढूपुर गांव में सोमवार की सुबह बिद्दुत स्पर्धाघात से पिता पुत्र की झुलसकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि माढूपुर गांव निवासी सतीश नारायण मालवीय उफॆ खन्ना 58 बर्ष रोज की भांति सोमवार की सुबह लगभग 3. 30 बजे स्नान के बाद गिले कपडे़ लेकर घर मे बधे तार की अरगनी पर कपडा़ डालने गए।इसी बीच उसमें कहीं से बिजली का करेन्ट प़वाहितहो गया।जिससे वह बिजली की चपेट में आकर मौके पर झुलस गया। पिता की हालत देख पुत़ अंकित 28 बर्ष उसे बचाने पहुंचा।इसी बीच वह भी करेन्ट की चपेट मे आकर झुलस गया। महिलाओं की चीख पुकार सुनकर आस पास के गा़मीण मौके पर पहुंचे। घायलावस्था मे गा़मीण दोनों को सीएससी मुहम्मदाबाद ले गए।जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। गा़मीणों मे मातम छा गया। इस घटना मे मृत युवक अंकित सतीश का इकलौता पुत़ था।उसकी मौत से घर का चिराग बुझ गया। मां सुन्दरकली का रो रोकर बुरा हाल था। अंकित की पत्नी खुशी बार बार बेहोशी की हालत मे आ जा रही थी।गा़मीण महिलाएं उसे संभाल रही थी।मृतक अंकित की दो पुत्रियां क़मश: अनाख्या 4 बर्ष एवं बुच्ची 2 बर्ष की है।इस घटना से परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: