बंदरों के हमले में बृद्धा की गई जान

सेवराई। गहमर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित न्यू मार्केट भदौरा में मंगलवार को करीब 11 बजे कपडे सुखाने के लिए छत पर गई वृद्धा को बंदरों ने दौड़ा लिया जिससे वह अनियंत्रित होकर घर के आंगन में गिर गई। आनन- फानन में परिजनों ने उन्हें प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए जहां उनकी मौत हो गई।
जानकारी अनुसार भदौरा बाज़ार के न्यू मार्केट निवासी धनवंती देवी 70 वर्ष पत्नी श्री किशुन चौरसिया मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे अपने छत पर कपड़ा सुखाने के लिए जा रही थी। जैसे ही यह छत पर पहुंची बंदरो के झुंड ने इनपर हमला कर दिया जिससे भागते समय यह अनियंत्रित होकर सीढियो के बीच से सीधे नीचे आंगन में गिरकर बेहोश हो गई। आनन फानन मे परिवारीजनों ने इन्हें प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सको ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरतलब हो कि इन दिनों भदौरा में बंदरो के आतंक से लोग परेशान हो गए। बन्दर आये दिन लोगो को हमला कर घायल कर रहे अथवा घरो के सामानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वन विभाग द्वारा कोई कार्यवाई न करने से लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को बंदरो के हमले से आतंकित महिला की छत की सीढियो से गिरकर मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पूरे बाज़ार में शोक की लहर दौड़ गई।