Qries
ताजातरीन

फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान पत्रकार शैलेन्द्र चौधरी द्वारा फीता काट कर किया गया उद्घाटन

सेवराई । कर्मनाशा नदी के तट पर बसा देवल गांव मैं श्री श्री 108 बाबा कीनाराम फुटबॉल स्पोर्टिंग क्लब देवल के तत्वधान में फुटबॉल मैच का खेल कराया जा रहा है
शुक्रवार को पजराव बिहार और कुर्रा यूपी के बीच खेला गया खेल निर्धारित 30/30 मिनट का हो रहा था खेल शुरू से ही रोमांच रहा खेल को देखने के लिए आसपास गांव के लोग काफी इकट्ठा हुए कुर्रा यूपी की टीम ने पजराव की टीम पर हमेशा बढ़त बनाए रखा और कुर्रा की टीम ने पजराव में 4 गोल दागकर कुर्रा की टीम ने अगले मैच में अपनी जगह बनाई।
इस मैच के मुख्य अतिथि पत्रकार शैलेंद्र चौधरी ने फीता काटकर इस मैच का उद्घाटन किया और उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी अधिक क्रिकेट पर ध्यान दे रही है जबकि फुटबॉल गांव का खेल है खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है फुटबॉल मैच खेलने से शरीर की बनावट और दमखम बना रहता है देवल गांव के लड़कों ने फुटबॉल मैच करा कर आज भी फुटबॉल को जिंदा रखने का काम किया है इसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र हैंसेवराई । कर्मनाशा नदी के तट पर बसा देवल गांव मैं श्री श्री 108 बाबा कीनाराम फुटबॉल स्पोर्टिंग क्लब देवल के तत्वधान में फुटबॉल मैच का खेल कराया जा रहा है शुक्रवार को पजराव बिहार और कुर्रा यूपी के बीच खेला गया खेल निर्धारित 30/30 मिनट का हो रहा था खेल शुरू से ही रोमांच रहा खेल को देखने के लिए आसपास गांव के लोग काफी इकट्ठा हुए कुर्रा यूपी की टीम ने पजराव की टीम पर हमेशा बढ़त बनाए रखा और कुर्रा की टीम ने पजराव में 4 गोल दागकर कुर्रा की टीम ने अगले मैच में अपनी जगह बनाई। इस मैच के मुख्य अतिथि पत्रकार शैलेंद्र चौधरी ने फीता काटकर इस मैच का उद्घाटन किया और उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी अधिक क्रिकेट पर ध्यान दे रही है जबकि फुटबॉल गांव का खेल है खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है फुटबॉल मैच खेलने से शरीर की बनावट और दमखम बना रहता है देवल गांव के लड़कों ने फुटबॉल मैच करा कर आज भी फुटबॉल को जिंदा रखने का काम किया है इसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र हैं

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: