Qries
ताजातरीन

फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि छात्र नेता विपुल सिंह ने विजेता टीम को ट्राफी देकर किया सम्मानित

सेवराई। बाबा महगू स्पोर्टिंग क्लब देवल में फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि युवा छात्र नेता विपुल सिंह ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
सेवराई तहसील क्षेत्र के देवल गांव में बाबा महंगू रिपोर्टिंग क्लब के द्वारा हो रहे फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बिहार प्रांत के राजापुर एवं मेजबान टीम देवल के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में देवल ने 3-1 से मैच में विजेता बनी। बेहतर प्रदर्शन करते हुए राजापुर के खिलाड़ी ने मैन ऑफ द मैच और देवल के खिलाड़ी ने मैन ऑफ द सीरीज पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि सपा के जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी एवं पूर्व महामंत्री हिंदू पीजी कॉलेज ज़मानिया व भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी छात्र नेता विपुल सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित पुरस्कृत किया। कहाकि फुटबॉल खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: