पास्को एक्ट के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुहम्मदाबाद।पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के निर्देश के क्रम में कोतवाली पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के घरों पर रविवार को भोर में दबिश दिया। जिस पर अलग-अलग स्थानों पर निवास करने वाले 3 अपराधियों ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने के पश्चात न्यायालय से अपना जमानत करा लिए जाने के दस्तावेज उनके परिजनों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा मुखबिर को सूचना मिली कि नगर से सटे तिवारीपुर मोड़ पर पास्को एक्ट का एक अभियुक्त कहीं भागने के फिराक में है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल वहां पहुंचकर उस अभियुक्त को धर दबोचा। उसके बाद आवश्यक लिखा पढ़ी के पश्चात पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आजम अली पुत्र स्वर्गीय नुमान अली निवासी काजी टोला मुहम्मदाबाद गाज़ीपुर हैं। इस कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा, कृष्ण प्रताप सिंह चंदन पासवान मनजीत खरवार आदि लोग शामिल रहे।