गाजीपुरताजातरीन

नेवादा साधन सहकारी समिति के निर्विरोध सरपंच बने सम्पूर्णानन्द उपाध्याय,व ऊचाडीह के सरपंच बने कृष्णानंद राय,बधाई देने वालो का लगा ताता

बाराचवर (यशवंत सिंह): जनपद के बाराचवर विकास खण्ड अन्तर्गत नेवादा साधन सहकारी समिति का कार्यकाल पूरा होने पर चुनाव हुआ जिसमें 14 मार्च 2023 को पर्चा दाखिल होने के बाद प्रक्रिया पूर्ण करते हुए 19 मार्च 2023 रविवार को चुनाव हुआ जिसमें सभी सदस्यो ने सर्व सम्मति से भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष , जिलाकार्य समिति सदस्य एवं भांवरकोल प्रभारी सम्पूर्णानन्द उपाध्याय को समिति अध्यक्ष ( सरपंच) चुन लिया।


यह भी पढ़ें: भदौरा रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर छापा, टिकट दलाल गिरफ्तार


समिति चुनाव प्रक्रिया में ऊचाडीह सहकारी समिति से क्षेत्रीय मंत्री श्री कृष्णा नंद राय प्रत्याशी रहें जो अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देते हुए विजई घोषित हुए विगत वर्षो में भी श्री राय समिति के अध्यक्ष थे तब से समिति द्वारा किसानों को काफी मदद मिलता रहा इसलिए सबके आग्रह पर चुनाव लड़ें ।

क्रम अब बधाई का था तो को बधाई देने वालो मे भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प०श्यामराज तिवारी,नथुनी सिंह, टुनटुन सिंह,देवा सिंह, धिरेन्द्र राय,सरिता सिंह,शिवजी गुप्ता,मनन जी वर्मा,मदन मोहन राय बाम्बे से,आनन्द मोहन मिश्रा आईटी,पंकज राय,बृजेश कुमार सिंह वाराणसी, आनंदी त्रिपाठी पत्रकार,मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा,बृजानन्द तिवारी पत्रकार, दिनेश राय,शैलेन्द्र सिंह गाजीपुर,ब्रह्मनन्द सिंह,दीपक शर्मा आदि सैकड़ों शुभ चिंतकों ने बधाई दिया।

द सर्जिकल न्यूज़ की विडोज देखने के लिए क्लिक करें 

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: