ताजातरीन
नवरात्र सप्तमी के दिन बाज़ार में रहा चहल-पहल,पूजा सामग्रियों की हुई जमकर खरीदारी

सेवराई । नवरात्रि सप्तमी के दिन बाजार में चहल-पहल रहा। इस दौरान लोगो ने पूजा सामग्रियों की जमकर कर खरीदारी की।
सतराम गंज बाजार में शुक्रवार को बाजारो में चहल-पहल रहा। नवरात्री को लेकर पूरे दिन लोगो ने खरीदारी की। सबसे ज्यादा भीड़ सौंदर्य सामग्री वाले दुकानों पर रही। शनिवार को पड़ने वाले अष्टमी को लोगो के द्वारा व्रत भी रखा जाता है। जिसको लेकर बाज़ार में कपड़े, फल, पूजा पाठ की सामग्री, चुनरी की दुकाने सजी रही। कोविड महामारी में लॉक डाउन के बाद यह पहला मौका है जब बाज़ारो में रौनक धीरे धीरे लौट रही है। स्थानीय व्यवसाईयों ने बताया कि लॉक डाउन में जहाँ व्यवसाय चौपट हो गया था वही अब धीरे धीरे ग्रहको के आने से अब रौनक है।