दिलदारनगर थाना परिसर में आगामी पर्व को लेकर हुई बैठक

सेवराई।दिलदारनगर थाना परिसर में वारावफात पर्व को लेकर स्थानीय प्रबुद्ध जनों की एक आवश्यक बैठक संपन्न कराई गई।
जानकारी अनुसार दिलदारनगर थाना परिसर में आगामी बारावफात पर्व को लेकर क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों की एक बैठक संपन्न कराई गई। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एवं कोविड-19 को देखते हुए क्षेत्र में किसी भी प्रकार की रैली और कोई जुलूस नहीं निकाली जाएगी। और ना ही डीजे साउंड का इस्तेमाल होगा। और साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा। उन्होंने क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि बारावफात पर्व को अपने घरों में शांति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से ही मनाएं। कोविड-19 को देखते हुए किसी भी प्रकार के जुलूस अथवा रैली निकालने की अनुमति नहीं है।इस मौके पर पुलिसकर्मी सहित थाना क्षेत्र के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।