ट्रैन की चपेट में आने से युवक की मौत,

सेवराई। भदौरा रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पेट्रोलिंग कर रहे हैं ट्रैक मैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव निवासी अमीर पुत्र इसराज अली उम्र 23 वर्ष सुबह शौच के लिए जा रहा था। जो भदौरा रेलवे स्टेशन के पश्चमी आउटर सिग्नल के पास पोल संख्या 980/1 से तीन के बीच अप लाइन पर आ रही किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई। पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैक मैन ईश्वर दयाल ने ट्रैक पर क्षत विक्षत शव पड़े होने की सूचना स्टेशन मास्टर भदौरा को दी। सूचना पाकर दो घण्टा बाद मौके पर पहुंची जीआरपी दिलदारनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख्त शुरू कर दी। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सेवराई गांव निवासी अमीर पुत्र ईसराज के रूप में हुई। जीआरपी पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल गाजीपुर भिजवाया।
इस बाबत दिलदारनगर जीआरपी चौकी प्रभारी विष्णु कांत मिश्र ने बताया कि भदौरा में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है जिस के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।