ताजातरीन
चलती ऑटो से निकलने लगी धुँवा, मचा अफरा-तफरी

सेवराई। देवकली मोड़ के पास उस वक्त अफरा तफरी मच गया जब एक ऑटो से चलते चलते धुआं उठने लगा। सभी सवारियां निकल कर बाहर चली गई।
जानकारी अनुसार ऑटो चालक भदौरा बस स्टैंड से सवारियां बैठाकर अपने गंतव्य को जा रहा था यह अभी देवकली मोड़ के पास पहुंचा ही था कि अचानक ऑटो से तेज धुआं निकलने लगा अनहोनी की आशंका में चालक ने ऑटो को सड़क किनारे खड़ा कर दिया तब तक उसमें बैठे सभी सवारी बाहर निकल कर दूर हट गए। ऑटो से धुआं निकलते देख वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। राहगीर और स्थानीय नागरिकों की सूझबूझ के साथ काफी मशक्कत के बाद ऑटो को किसी तरह बंद किया गया। सवारियों को दूसरे ऑटो की मदद से उनके गंतव्य को भेजा गया