ताजातरीन
चटकी रेल पटरी,मचा हड़कंप

सेवराई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के भदौरा और ग्रामर स्टेशन के बीच पटरी चटकने से विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे रेल पथ निरीक्षक कर्मचारियों द्वारा मरम्मत के उपरांत आवागमन सुचारू कराया गया।
जानकारी अनुसार गहमर स्टेशन के रेल पथ निरीक्षक कर्मचारियों को बुधवार दोपहर करीब 12:00 बजे सूचना मिली की गहमर भदौरा रेलवे ट्रैक के बीच पोल संख्या 686/6/8 डाउन लाइन पर पटरी चटकी हुई हैं। रेल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पटरी की मरम्मत थी जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका। भदौरा स्टेशन के स्टेशन मास्टर राजेश कुमार ने बताया कि पटरी चटकने की सूचना मिली है जिसे संबंधित कर्मचारियों द्वारा मरम्मत करा दिया गया इस दौरान कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है।