गैंग लीडर व गैंगेस्टर में वांछित अपराधी के साथ साथी को गहमर पुलिस ने किया गिरफ़्तार

सेवराई। गहमर पुलिस ने गैंग लीडर एवं गैंगेस्टर मे वांछित एक अपराधी को उसके साथी के साथ किया गिरफ्तार, संबंधित धाराओं में चालान कर भेजा जेल।
जानकारी अनुसार गहमर पुलिस अपराध एवं अपराधियों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बारा चौकी इंचार्ज के पी सिंह मय हमराह क्षेत्र के मगर खाई मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जरिए मुखबीर सूचना मिला की शराब तस्करी में लिप्त गैंग लीडर व गैंगस्टर में वांछित एक अभियुक्त अपने साथी के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शक के आधार पर घेराबंदी कर संदिग्ध अवस्था मे दो अभियुक्तों को पकड़ लिया। जिनकी पहचान गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा गांव निवासी प्रदीप कुमार एवं अक्षय वर कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को पूछताछ के बाद संबंधित धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया।
इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि अपराध संख्या 198/ 2020 धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया क्या।