
सेवराई: तहसील सेवराई के भदौरा गांव में बैंक का बकाया वसूली में गए अमीन व संग्रह अनुसेवक के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की मिली धमकी। सहमे कर्मचारी ने तहसीलदार अमित शेखर के आदेश पर पुलिस को नामजद तहरीर दिया।
मंगलवार को अमीन बृजानंद शर्मा व संग्रह अनुसेवक रामपति सिंह यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तहसीलदार अमित शेखर के आदेश पर बैंक के बकाएदार भदौरा गांव निवासी मनोहर सिंह कुशवाहा पुत्र जय गोविन्द सिंह कुशवाहा के नाम से 61989 रुपया का बकाया की वसूली में गए थे।
यह भी पढ़ें: बाइक एक्सीडेंट में कांस्टेबल हुआ घायल
बटाईदार के यहां बार-बार तगादा करने के बाद भी हीला हवाली करता रहा। इसके तत्पश्चात नायब तहसीलदार वसूली में गए जिसमें वकायादार ने 10000 रुपया दिया शेष बकाया के लिए समय मांगा जिसके पश्चात वसूली के लिए गए तहसील कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथ पैर तोड़ने व जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिया।
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिली है इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।
द सर्जिकल न्यूज़ की विडियोज देखने के लिए क्लिक करें