खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,मुख्य अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने फीता काट कर किया आरम्भ

सेवराई। तहसील क्षेत्र के जय नागा बाबा स्पोर्टिंग क्लब नवली गाजीपुर के द्वारा शनिवार को चिल्ड्रन डे एवं दीपावली के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की। कहांकि आज की युवा खेलकूद से बिछड़ गए हैं आज ज्यादातर युवा मोबाइल को ही अपना समय दे रहे हैं। खेल की बदौलत ही खिलाड़ियों की पहचान होती है। खेल से जहां शारीरिक दक्षता का बोध होता है वही मानसिक विकास भी होता है। खेल की बदौलत ही युवा देश को आगे ले जा सकते हैं। प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर दौड़ में चंदन राजभर प्रथम, उपेंद्र द्वितीय, आकाश राजभर तृतीय, 1600 मीटर दौड़ में मनीष यादव प्रथम, दीपक यादव द्वितीय, राहुल तृतीय, 400 मीटर दौड़ में रोहित कुशवाहा प्रथम, संदीप कुशवाहा द्वितीय, मनीष सिंह तृतीय, वहीं 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दिवाकर पासवान प्रथम, रितेश राय द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर हैं। प्रथम विजेता प्रतिभागियों को साइकिल एवं उप विजेता प्रतिभागियों को पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह के द्वारा शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान लाल बहादुर सिंह, विकास, जमशेद राईनी, हरिशंकर सिंह, लाल बहादुर सिंह, धनजी सिंह, रिंकल सिंह, सिंटू, गोविंदा, धीरज, चंदन, राजेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।