खलिहान की भूमि पर अतिक्रमण को हटाने के लिए गरजा प्रशासन का बुलडोजर

सेवराई। तहसील क्षेत्र के महना गांव में खलिहान की भूमि पर अतिक्रमण को हटाने के लिए गरजा प्रशासन का बुलडोजर। एसडीएम की मौजूदगी में कब्जेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण कर बनाये गए 5 मकान गिराए गए।
जानकारी अनुसार तहसील क्षेत्र के महना गांव के पश्चिमी तरफ खलिहान में कुछ लोग करीब चार दशक से अवैध रुप से कब्जा कर रह रहे थे। जिनके खिलाफ ग्रामीणों द्वारा तहसील में उपजिलाधिकारी से शिकायत करते हुए भूमि को खाली कराने के लिए आवेदन दीया गया था। जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर हल्का लेखपाल एवं राजस्व कर्मचारियों को भेजकर जांच करवाई थी। शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित कब्जेदारों के खिलाफ नोटिस जारी कर भूमि को खाली करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन कब्जेदारों द्वारा भूमि खाली न करने के कारण रविवार को सेवराई उप जिलाधिकारी रमेश मौर्या के निर्देश पर कठोरतम कार्रवाई करते हुए तहसीलदार घनश्याम, राजस्व निरीक्षक राकेश राय, लेखपाल शिवाजी यादव, संतोष तिवारी, संजय कुमार उपाध्याय एवं दिलदार नगर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय मय फोर्स मौजूद रहे। शासन के दो जेसीबी मशीन से करीब एक घण्टे चले कार्यवाई के तहत कब्जेदार कादिर, बाबुल, राजू, दिलीप कुशवाहा और सुबहान के मकान ढहाए गए। इस दौरान मौके पर तमाशबीन बीनों की भीड़ जुटी रही।
इस बाबत एसडीएम सेवराई रमेश मौर्य ने बताया कि खलिहान की भूमि पर पांच कब्जेदारो को नोटिस जारी कर जमीन खाली करने निर्देश दिया गया था शासन के आदेश की अवहेलना किए जाने के बाद कठोर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को दो जेसीबी मशीन के द्वारा ढहाया गया।
You must be logged in to post a comment.