
रिपोर्ट अमित उपाध्याय
वाराणसी: भारतीय वायु सेना का सबसे खास और ताकतवर फाइटर जेट माना जाने वाले राफेल अब काशी की बेटी उड़ाएगी और दुश्मन के दांत खट्टे करेगी।
दरअसल वाराणसी की शिवांगी सिंह जो अब तक मिग 21 उड़ा चुकी हैं, अब वो राफेल के 17 गोल्डन एरो स्क्वॉड्रन टीम में शामिल हो गयी हैं। शिवांगी राफेल उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट के तौर पर चुनी गयी हैं।
अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में सम्बन्धित महिला पायलट को इसकी ट्रेनिंग भी दी जा रही है । इस खबर के बाद शिवांगी के घर खुशियों के बहार आ गयी है ।सभी यही कहते है शिवांगी ने जो ठाना वो कर के दिखा दिया । शिवांगी के घर बधाई देने वालो की ताता लगा हुआ है ।
पिता के खुशियो का ठिकाना नही है। पिता सुनील सिंह ने कहा कि शिवांगी फिलहाल अभी मिग 21 लड़ाकू विमान को उड़ा रही है और इसी अनुभव के बाद अब राफेल की कमान देने की तैयारी की जा रही है ।
You must be logged in to post a comment.