ताजातरीन
ओवरलोड बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खेत मे पलटा, चालक और खलासी मामूली रूप से घायल

सेवराई।तहसील क्षेत्र के भदौरा गोड़सरा मार्ग पर भरका तालाब के पास ओवरलोड बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गया। घटना में चालक और खलासी मामूली रुप से घायल हो गए।
जानकारी अनुसार भदौरा से बालू लदा ओवरलोड ट्रक गोड़सरा जा रहा था। यह अभी गोड़सरा गांव के भरका तालाब के पास पहुंचा ही था कि सड़क अति जर्जर होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 5 फुट गढ्ढे खेत मे पलट गया। जिससे उसमे लदा सारा बालू खेत मे ही बिखर गया। यह संयोग रहा कि ट्रक बगल में स्थित तालाब में नही पलटा नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना में सड़क किनारे बना नाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद गांव के लोगो की भीड़ जुट गई।
You must be logged in to post a comment.