Qries
ताजातरीन

एसडीएम सेवराई रमेश प्रसाद मौर्य एवं मुख्य सेविका शशिकांत तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर महिला हेल्प डेस्क का किया गया उद्घाटन

सेवराई। तहसील परिसर स्थित एक आवास में मिशन शक्ति योजना अंतर्गत महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन एसडीएम सेवराई रमेश प्रसाद मौर्य एवं मुख्य सेविका शशिकांत तिवारी द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया।
शासन के निर्देश पर सोमवार को महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान, उत्थान एवं स्वालंबन के उद्देश्य से तहसील मुख्यालय पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना करते हुए भागीदारी करना है। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत तहसील मुख्यालय पर महिलाओं के सुरक्षा सम्मान व स्वालंबन के लिए महिला हेल्प डेस्क की स्थापना किया गया है। महिलाएं अपने सुरक्षा सम्मान स्वावलंबी बनने में आने वाली किसी भी बाधा का बिना भय के अपनी शिकायतें तहसील मुख्यालय में बने महिला हेल्प डेस्क पर करें । जिसका निदान तत्काल सक्षम विभागीय अधिकारियों को भेजकर कराया जाएगा महिलाओ की समस्याएं को महिला कर्मचारियों द्वारा सुना जाएगा एवं उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाएगा। इस दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा शासन द्वारा संचालित 1076, 112 पुलिस 181 महिला हेल्पलाइन, 1090 वूमेन एवं 1070 राहत कार्य से जुड़ी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान तहसीलदार घनश्याम, कानूनगो राकेश राय रामाशीष यादव, महिला कर्मचारी शिल्पी सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता सिंह, शिक्षिका प्रीति शख़्या, स्मिता सिंह, सुनीता गुप्ता, सोनी सिंह, आशा देवी के साथ तहसील के कर्मचारी एवं अधिकारी गण मौजूद रहे।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: