एक किलो 600 ग्राम अवैध गांजा सहित 315 बोर तमंचा और ज़िंदा कारतूस के साथ थाना के टॉपटेन अपराधी को दिलदारनगर पुलिस ने किया गिरफ़्तार

सेवराई। जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिलदारनगर थाना ने टॉप टेन अपराधी को नाज़ायज़ 1किलो 600 ग्राम गांजा व तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी अनुसार प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु टीम बना कर सक्रिय अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओ एवं अवैध शस्त्र की बरामदगी की निर्देश पर उप निरीक्षक सुकवेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह के साथ रकसहां बाई पास नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे।कि इसी बीच एक संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया।पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो घबरा कर भागने लगा। हमराह पुलिस बल ने हल्का बक प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए व्यक्ति की जब जमा तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध एक किलो 600 ग्राम गांजा व एक अदद तमंचा 315 बोर और जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान मु0 असलम कुरैशी पुत्र शाबिर कुरैशी निवासी रकसहाँ थाना दिलदारनगर जनपद ग़ाज़ीपुर के रूप में हुई।अभियुक्त के ऊपर दिलदारनगर थाने में पूर्व के और भी अन्य संगीन मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुकवेन्द्र प्रताप सिंह, हेडकांस्टेबल अजय प्रताप सिंह,हेडकांस्टेबल राकेश सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल पटेल, कॉन्स्टेबल बिष्णु कुमार सामिल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।