ताजातरीन

अवैध तमंचा एवं नाज़ायज़ गांजा के साथ तस्कर को गहमर पुलिस ने किया गिरफ़्तार

सेवराई। जनपद में पुलिस कप्तान द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गहमर पुलिस ने अवैध तमंचा एवं नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार सेवराई चौकी प्रभारी राजेश बहादुर सिंह को जरिए मुखबीर सूचना मिली की एक युवक नाजायज गाजा को बेचने की फिराक से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भदौरा शाखा के पास खड़ा है चौकी इंचार्ज ने बिना समय गवाएं मयहमराह उक्त जगह पर पहुंचकर चेकिंग करना शुरू कर दिया तब तक एक युवक पुलिस से बचकर भागने लगा। पुलिस ने जब उसकी जांच पड़ताल की तो उसके पास से 1 किलो 250 ग्राम नाजायज गांजा एक अदद देसी तमंचा 315 बोर एवं एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रविंद्र कुमार सिंह कुशवाहा पुत्र सुदामा सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम देवकली थाना गहमर जनपद गाजीपुर के रूप में हुई । इस संबंध में गहमर कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 8/ 25 एन डी पी एस व 3/ 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई राजेश बहादुर सिंह, कांस्टेबल अनिल पटेल, विमलेश कुमार गौड़ , नितिन कुमार एवं विनय कुमार सरोज शामिल रहे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: