मिस वर्ल्ड 2021 का फ़ाइनल स्थगित, प्रतियोगी मिलीं कोरोना पॉजिटिव
मिस वर्ल्ड के आयोजकों ने फ़ाइनल के कुछ घंटे पहले इसकी घोषणा की. मिस वर्ल्ड 2021 का फ़ाइनल प्युर्तो रिको में होने वाला है. जो प्रतियोगी कोरोना पॉज़िटिव पाई गई हैं, उनमें भारत की मिस इंडिया वर्ल्ड मनसा वाराणसी भी हैं.

न्यूज़ डेस्क (द सर्जिकल न्यूज़): मिस वर्ल्ड 2021 का फ़ाइनल कुछ प्रतियोगियों के कोरोना पॉज़िटिव के कारण स्थगित कर दिया गया है. मिस वर्ल्ड के आयोजकों ने फ़ाइनल के कुछ घंटे पहले इसकी घोषणा की. मिस वर्ल्ड 2021 का फ़ाइनल प्युर्तो रिको में होने वाला है. जो प्रतियोगी कोरोना पॉज़िटिव पाई गई हैं, उनमें भारत की मिस इंडिया वर्ल्ड मनसा वाराणसी भी हैं.
इंस्टाग्राम पर जारी अपने बयान में मिस वर्ल्ड 2021 के आयोजकों ने बयान में कहा गया है कि कुल 17 प्रतियोगियों और कर्मचारियों के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के कारण ये फ़ैसला किया गया है.
अगले 90 दिनों के अंदर ये प्रतियोगिता फिर से आयोजित की जाएगी. हाल ही में भारत की हरनाज़ कौर संधु मिस यूनिवर्स बनी हैं. भारत की मानसी से भी इस प्रतियोगिता में काफ़ी उम्मीदें हैं. मिस इंडिया के आयोजकों ने इंस्टाग्राम पर जारी बयान में इसकी पुष्टि की है कि मिस इंडिया वर्ल्ड मनसा भी कोरोना पॉज़िटिव हैं.