अंतर्राष्ट्रीयताजातरीन

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ( Borish Johnson) को टीकाकरण केन्द्र के दौरे पर एक व्यक्ति ने बोला “शेम ऑन यू”

'Shame on you!' Boris Johnson heckled by furious voter during vaccination centre visit.

न्यूज़ डेस्क (द सर्जिकल न्यूज़) : ब्रिटिश प्रधानमंत्री टीकाकरण केन्द्र के दौरे पर थे अरु वह स्वयंसेवकों से मुखातिब हो रहे थे. उसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति से ऐसे शब्द उन्हें सुनने को मिले जिसकी उम्मीद भी नहीं थी.

दरअसल ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन केंट के रैम्सगेट में एक टीकाकरण केंद्र का दौरा किया जहाँ वह वालंटियरों ( स्वयंसेवकों) से बातचीत कर रहे थे और उनका हालचाल लेने के साथ ही टीकाकरण की स्थिति का जायजा ले रहे थे.

वहां एक व्यक्ति से जब उन्होंने बात की तो उसने बताया कि प्रधानमंत्री अद्भुत काम कर रहे हैं और उसने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इसके लिए धन्यबाद भी दिया.

लेकिन उसी बातचीत के दरम्यान एक व्यक्ति ने “शेम ऑन यू बोरिस जॉनसन” चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद असहज हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन उसके इस हरकत के बाद गुड मोर्निंग (सुप्रभात) कहकर अपने वक्तव्य पर पुनः वापस चले आये.

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: