
जमानिया: नगर के कस्बा बाजार में शनिवार को मेडिकल मोबाइल वैन ने करीब 75 लोगों का जांच किया। जिसमें 7 लोग संक्रमित पाये गये। जिसके बाद से हडकंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा बाजार में शाम 3 बजे अचानक स्वास्थ्य विभाग का मेडिकल मोबाइल वैन पहुंची। जिसके बाद बाजार के लोग सहम गये और घरों में दुबक कर बैठ गये। मोबाइल वैन के पास किसी को न पहुंचता देख पुलिस ने रहागीरों की जांच शुरू करा दी और आस पास घरो के बरजे‚ खिडकी से देख रहे लोगों को बुला बुला कर जांच कराया।
जिसमें एक ही परिवार के 7 लोग संक्रमित पाये गये। जिसमें से तीन लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया तथा बच्चों को होम कोरोंटाईन कर दिया गया। इस संबंध में डॉ रूद्रकांत सिंह ने बताया कि 75 लोगों की जांच हुई है। जिसमें 7 लोग पॉजिटिव पाये गये है। सात लोगों में से तीन लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।