
गाज़ीपुर: गुरुवार को जनपद के बरेसर थाना अंतर्गत न्यायीपुर गांव के रहने वाले एक युवक की बिजली के करंट लगने से मृत्यु हो गयी।
प्राप्त सूचना के अनुसार गुरुवार विश्वकर्मा पूजन के दिन मोहन राजभर (23) पुत्र सौदागर राजभर की पंखे से आ रहे करंट लग गया। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां से हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने तुरन्त ट्रांसफर कर दिया जिसके बाद रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी।
मोहन राजभर की पिछली साल ही शादी हुई थी। वह हिमांचल प्रदेश में टाइल्स लगाने का कार्य करता है। लॉक डाउन की वजह से घर आया हुआ था। वह कुल मिलाकर 6 भी बहन है। चार बहनों की शादी हो गयी है और छोटा भाई 11वीं का छात्र है। मृतक के पिता फरीदाबाद में ही प्राइवेट नौकरी करते हैं। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।