
रिपोर्ट- अमित उपाध्याय
गाज़ीपुर: करण्डा के सुआपुर गाँव में एक हृदय विदारक घटना हो गयी। नाई समाज के बेहद ग़रीब परिवार के 22 वर्षीय युवक नितेश शर्मा नामक युवा आज दोपहर में बिजली वाले प्रेस से अपने कपड़े इस्तरी कर रहा था तभी अचानक प्रेस में करेंट आ गया जो मौके पर अचेत हो गया।
आनन-फानन में हास्पिटल ले जाते वक्त आधे रास्ते में दमतोङ दिया। नितेष शर्मा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया और उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगो ने बताया कि उसके पिता जवाहिर शर्मा घुम-घुम कर हजामत बनाने के पुस्तैनी काम करते है।
नितेश दो भाई है। बड़ा भाई कुछ साल पहले से शहर में रहकर कार्य काम करता है। नितेश शर्मा अपना पुस्तैनी काम नजदीक के ही किसी के सैलून में रहकर बाल कटाई का कार्य करता है। घर की माली हालत बहुत अच्छी नहीं है।