
जमानिया: जमानिया के चक्का बांध पर बिहार से आये हुए कावड़ यात्री की जल भरने के लिए आये युवक की गंगा में पैर फिसलने से मौत हो गई।
मृतक आकाश गुप्ता पुत्र रविंद्र गुप्ता ग्राम- देवहलिया थाना रामगढ़ जनपद कैमूर (भभुआ बिहार) का रहने वाला था जिसकी उम्र करीब 16 वर्ष थी।
स्टेशन चौकी प्रभारी जमानिया द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों द्वारा काफी खोजबीन किया गया फिर भी पता नहीं चला। वही दोपहर 3 बजे तक एन0डी0आर0एफ0की टीम के न पहुंचने से आकाश के परिजनों में रोष ब्याप्त है।
उक्तमौके पर उप जिलाधिकारी भरत भार्गव, क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही ,तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा ,कोतवाली प्रभारी बंदना सिंह, द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया समाचार लिखे जाने तक नहीं पहुंची थी।