
गाजीपुर: विश्व पर्यावरण दिवस पर गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद ब्लॉक अंतर्गत आबादान उर्फ़ बैरान में पौधरोपण किया गया. इससे पहले छोटे-छोटे बालकों ने लोगों को जागरूक करते हुए एक छोटी सी रैली निकाली.
उन्होंने अपने तख्तियों पर “सांसें हो रही है कम, आओ पेड़ लगाये हम” जैसे स्लोगन लिख रखे थे. जिस प्रकार एक तरफ पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही हैं वहीं इन छोटे बच्चों द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक करना काबिले तारीफ है.
रैली में उन्होंने पेड़ पौधे लगाना है धरती को बचाना है, पेड़ पौधे लगाना है जन-जन को बचना है, पर्यावरण है सबकी जान, वृक्ष लगाकर करो सबका सम्मान जैसे नारे भी लगाये.
रैली निकालने के बाद आबादान उर्फ़ बैरान ग्रामसभा के सचिवालय पर बच्चों सहित बड़ों ने पौध्रोपद कर वर्कश लगाने और उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया.
इस मौके पर गंगा मित्र भारत कुमार कन्नौजिया, ग्राम प्रधान सोनू यादव, वर्तमान बीडीसी धिरंजन भारती, दिनेश गोस्वामी, गोलू राय, चन्दन पटेल, शेरबहादुर कन्नौजिया, तेज बहादुर प्रजापति, मनोज गोंड, प्रदीम कुमार सहित आगामी पीढ़ी के छोटे छोटे बचे मौजूद रहे.