कैंडिल जला पत्रकार विक्रम जोशी को दी श्रद्धांजलि

गाज़ीपुर: पत्रकार विकास जोशी की हत्या पर सर्वोच्च दर्पण न्यूज वाराणसी मंडल के तत्वधान में श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। जिसमें कैंडिल जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया ।
वाराणसी मण्डल के ब्यूरो चीफ कुन्दन सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है और समाज के आईने के ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं । सरकार की क्या जिम्मेदारी बनती है विगत दिनों 16 जुलाई को पत्रकार विक्रम जोशी के हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और विक्रम जोशी पत्रकार को मौत के घाट उतार दिया।
ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार से पत्रकार संगठन बहुत दिनों से राज्य सरकार और केंद्र सरकार से यह मांग करते आ रहा है कि पत्रकारों के लिए कुछ ऐसा कानून सरकार लाएं । जिससे पत्रकार व उनका परिवार को सुरक्षा का एहसास कराया जाए। और हमला करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए।

विक्रम जोशी की हत्या के बाद सरकार ने उनके पत्नी पत्नी व बच्चों का भरण पोषण व शिक्षा का दायित्व उठाएगी ।ताकि आगे कोई अन्य मीडिया कर्मी पर हमला करें तो सरकार उसके ऊपर सख्त कार्रवाई करें।
श्रद्धांजलि सभा में अन्य पत्रकार गाजीपुर ब्यूरो चीफ बेलाल अहमद , सहायक ब्यूरो चीफ प्रमोद कुमार राव, सत्येंद्र शर्मा ,सोनू गुप्ता ,सरफराज अहमद ,आशीष जायसवाल, त्रिलोकीनाथ ,दिनेश कुमार ,आसिफ अंसारी, अमित कुमार सिद्धार्था, व अन्य पत्रकार मौजूद रहे