गाजीपुरताजातरीन

इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन के द्वारा गाजीपुर के वरिष्ठ पत्रकार विकास राय प्रदेश महासचिव मनोनीत

लखनऊ: इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन (IMA) के संयोजक नरेंद्र एम चतुर्वेदी, एसोसिएशन के संरक्षक पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय की संस्तुति पर आईएमए उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष द्विजेन्द्र मोहन शर्मा ने गाज़ीपुर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार विकास राय को संगठन का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है।

आईएमए प्रदेश महासचिव दिलीप गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विकास राय को संगठन के राष्ट्रीय व प्रादेशिक नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है आशा है पत्रकार हित में आप सदैव खड़े रहेगें। पत्रकार साथी विकास राय को नए दायित्व की खबर मिलते हैं गाजीपुर जनपद के पत्रकारों में हर्ष है।

लोगों का कहना है संगठन ने विकास राय को जो जिम्मेदारी सौंपी है आप संगठन को मजबूत बनाते हुए पत्रकारों के हक व हुकूक की लड़ाई मैं सदैव तत्पर रहेंगे। लोगों ने सोशल मीडिया पर मैसेज एवं फोन करके बधाई दी है।

विकास राय को मिली नयी जिम्मेदारी पर राजीव राय राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी.लाल जी राय आई ए एस.राजेश राय प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर. फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर. डाक्टर शिव चरण गौतम प्रधानाचार्य जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर. डाक्टर सानन्द सिंह प्रबन्ध निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर.पूर्व प्रधानाचार्य जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर नर्वदेश्वर राय.फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य सेण्ट जान्स स्कूल सिद्दिकपुर जौनपुर.वरिष्ठ सपा नेता हैदर अली खान टाईगर.डाक्टर रजनीश राय. हिमांशु राय डायरेक्टर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर.अब्दुल कादिर खान प्रबन्धक एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द. हर्ष राय प्रबन्धक डालिम्स सनबीम गांधीनगर. दिनेश राय गुड्डू प्रोपराइटर विनायक प्रोडक्ट लट्ठूडीह.श्याम बहादुर राय.टुनटुन राय.शिब्बू मिश्रा.पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह.पूर्व मंत्री सैय्यदा शादाब फातिमा.पूर्व मंत्री विजय मिश्रा.देवेन्द्र सिंह देवा.विपिन विहारी सिंह टुनटुन. हिमांशु राय प्रधान. पं श्याम राज तिवारी. कृष्णा नन्द राय.सम्पूर्णानन्द उपाध्याय. ओम प्रकाश कुशवाहा.सुभाष सिंह. राजेश कुशवाहा. सी डी जान.सुधाकर राय प्रबंधक शिव कुमार राय आई टी आई करीमुद्दीनपुर.मृत्युंजय राय प्रबन्धक बब्बन राय महिला महाविद्यालय कनुवांन.गोपाल कृष्ण राय.दिग्विजय उपाध्याय काउंसलर सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाजीपुर.ब्रजभूषण दूबे अध्यक्ष समग्र बिकास इंडिया.शशिकांत शर्मा प्रधान.ओम प्रकाश पाण्डेय.गोपाल यादव.राजेश राय पिंटू.गुरूचरण सिंह बग्गा.अवनीश राय.आशुतोष राय.यशवंत सिंह.राम चन्द्र सिंह.चन्दन शर्मा. अजय यादव.मंजर हुसैन प्रधान बथोर.शिव चरण बोहरा सदस्य जिला पंचायत. सदरे आलम सदस्य जिला पंचायत. सुरेन्द्र यादव सदस्य जिला पंचायत. राम सागर यादव सदस्य जिला पंचायत. ममता राय ग्राम प्रधान करीमुद्दीनपुर.अश्विनी राय प्रधान प्रतिनिधि राजापुर.श्रीकांत यादव अध्यक्ष जन जागृति फाउंडेशन लखनऊ. राजा राम प्रसाद निदेशक मां निस्तारिनी कोल्ड स्टोरेज प्रा लि उतरांव.रंजन सिंह प्रोपराइटर जैनिथ मशिनरी दिल्ली.समेत ढेर सारे लोगों ने प्रशन्नता ब्यक्त करते हुवे शुभकामनाएं दी है।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: