कासिमाबाद विकासखंडगाजीपुरताजातरीनदुर्घटनाबाराचवर विकासखंडमोहम्मदाबाद विकासखंड

कार-बाइक एक्सीडेंट में प्रधानपति के भतीजे सहित दो युवकों की मौके पर हुई मौत

नोनहरा/गाजीपुर: सोमवार को सायं दुल्हे की कार से बाइक सवारों की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों युवक मजदूरी करके घर वापस आ रहे थे. घटना नोनहरा थाना अंतर्गत डिहवा चट्टी की है.

सूचना के अनुसार शैलेन्द्र पुत्र लल्लन कन्नौजिया हुसेनाबाद का रहने वाला और रामनिवास पुत्र रमायन राम बंधई का रहने वाला मजदूरी का काम करके मोहम्मदाबाद से घर वापस आ रहे थे. डिहवा पर अलावलपुर की तरफ से तेज रफ़्तार आ रही दुल्हे की कार ने इनके सुपर स्प्लेंडर बाइक को टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.

कार लेकर चालक फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची. साथ ही एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया.

युवक शैलेन्द्र हुसेनाबाद के वर्तमान प्रधान पति मनोज का भतीजा है. शैलेन्द्र की अभी शादी नहीं हुई थी. शैलेन्द्र के पिता गदहा से ईंट ढोने का काम करते हैं. शैलेन्द्र तीन भाइयों में माझिल था.

वहीं बंधई का रहने वाला युवक रामनिवास कन्नौजिया बाहर रहकर काम करता था तीन-चार महीने पहले वह घर आ गया था और मजदूरी का कार्य करता था. वह भी अभी कुंवारा था जिसकी मां का देहांत दो साल पहले ही हो गया और पिता मजदूरी का कार्य करते हैं.

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: