
बाराचवर: करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार से कुछ दूर पहले ही गैस सिलेंडर लदी ट्रक की चपेट में एक युवक आ गया. यह घटना शनिवार सुबह लगभग दस बजे की है.
प्राप्त सूचना के अनुसार युवक करीमुद्दीनपुर गाँव का रहने वाला था जिसका नाम अरमान राईनी उम्र 15 वर्ष थी. ट्रक की चपेट में आने से तुरंत मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. अरमान राईनी लठ्ठुडीह से बाजार से साईकिल चला कर अपने घर जा रहा था तभी मुहम्मदाबाद की तरफ से आ रही गैस लदी ट्रक के चपेट मे आ गया. जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया वहीं ट्रक और ड्राइवर को हिरासत मे ले ली। पिता सफीक राईनी ने तहरीर देकर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया मृतक के पिता की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही जारी है ।