
जमानिया (Ghazipur News): पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत जमानिया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर फुट ओवर ब्रिज के पास एक शव देख लोगों में सनसनी फैल गई।
घटना बुधवार के अपराहन 12:30 बजे की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक संतोष कुमार सिंह 44 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुखारी सिंह चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्राधिकार के ग्राम नूरी का निवासी होने की बात शाश्वत हॉस्पिटल के प्रबंधन डॉ मनोज कुमार सिंह चंदेल ने बताया।
वहीं जीआरपी चौकी दिलदारनगर के निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।