गाजीपुरताजातरीन

ठेकेदार के लापरवाही की भेंट चढ़ी सड़क

सेवराई: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गोड़सरा गांव से कैथी के रास्ते दिलदारनगर को जाने वाली सड़क ठेकेदार के मनमानी की भेंट चढ़ गई है। विगत एक वर्ष से उक्त सड़क पर केवल गिट्टी डालकर छोड़ दिए जाने से आए दिन राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं इसके कारण क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

जानकारी अनुसार तहसील क्षेत्र के गोड्सरा गांव से दिलदारनगर देवल रास्ते में जाकर मिलने वाली 1355 मीटर की यह सड़क जिला पंचायत द्वारा बनाने के लिए 42 लाख 31 हजार रुपये स्वीकृत की गई थी । एक ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य तो प्रारंभ किया गया लेकिन इस सड़क पर कार्य के नाम पर केवल गिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया। विगत एक वर्ष से गिट्टी डालकर छोड़ दिए जाने से आए दिन लोग गिरकर चुटहिल हो रहे हैं।

ग्रामीणों द्वारा जब इसकी शिकायत ठेकेदार से की गई तो उसने बड़े ही बेरुखी अंदाज में कहा कि सड़क को जब बनना होगा बन जाएगा। गांव के शाहिर खान, सउद खान, सगीर खान, नौशाद, फैयाज, शाहबाज, इमरान आदि लोगों ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से यह ठेकेदार सड़क निर्माण के नाम पर केवल गिट्टी डाल कर छोड़ दिया है जिसके कारण आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। हमने इसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारी को की लेकिन इस समस्या का निस्तारण नहीं हो सका।

जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए हम इस सड़क की जल्द से जल्द बनवाने की मांग करते हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के अधिकारी सुजीत मिश्रा ने बताया कि अगर ठेकेदार काम को बंद किया है तो नियम के अनुसार समय अवधी के अनुसार उसके ऊपर दंड लगाया जाएगा। बहुत जल्द ही कार्य को सम्पन्न करा लिया जाएगा।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: