*ग्राम प्रधान के ना कार्य करने की वजह से ग्रामीण हुए परेशान*

*ग्राम प्रधान के ना कार्य करने की वजह से ग्रामीण हुए परेशान*
गाजीपुर: ग्राम सभा मुडरभा के लक्ष्मनपुर का है
जिसमें ग्राम वासियों का कहना है कि नहीं तो यहां की रोड अच्छे हैं नाही तो नाली अच्छे ग्राम सभा के रहने वाले अजय चौहान से बातें करने पर उन्होंने कहा की यहां के प्रधान अवधेश यादव जातिवाद करते हैं और उनसे नाली रोड शौचालय की मांग करने पर कुछ भी जवाब नहीं देते जिससे यहां के ग्राम वासियों को थोड़ी सी बारिश होने के कारण रोड पर पानी इकट्ठा हो जाता है और तो और रोड की व्यवस्था नाली के समान हो गई है।
जिससे यहां के स्थानीय लोग को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है और तो और आते जाते समय कई लोग घायल भी हो चुके हैं और उनका यह भी कहना है की यहां के शौचालय सही रूप से निर्माण भी नहीं किया गया है l
You must be logged in to post a comment.