Qries
गाजीपुरताजातरीनराजनीति

पक्का सेतु से जुड़ने वाला संपर्क मार्ग हुआ लोकार्पित

जमानिया: नगर पालिका परिषद ने लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए गंगा नदी पर बने पक्का सेतु को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग का सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष एहसान जफर ने लोकार्पण किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संपर्क मार्ग के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है। नगर के लोगों को नव निर्मित गंगा सेतु पर जाने के लिए दो किलोमीटर से अधिक कि दूरी तय करनी पड़ रही थी। जो इस संपर्क मार्ग के बन जाने से चंद मीटर रह गयी है। जिससे नगर के लोगों में हर्ष व्याप्त है।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष एहसान जफर ने कहा कि दूरी को कम करने के साथ नगर के लोगों को सुगम मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस संपर्क मार्ग का निर्माण किया गया है। इसके बन जाने से गंगा पार से व्यपार सहित अन्य कार्यो के लिए नगर में आने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

जिसके बाद उन्होंने सभासदो के साथ लोकार्पण किया और आज से लोगों के लिए इस मार्ग को खोल दिया गया। इस अवसर पर सभासद सुरेंद्र चौधरी, सभासद प्रतिनिधि नारायण दास, शिववचन यादव, कालिका प्रसाद, उमराव यादव सांसद प्रतिनिधि बृजेश जायसवाल आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: