
करीमुद्दीनपुर /गाजीपुर (इन्द्रसेन) : करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के बाजार स्थित न्यू ब्राईट चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के सौजन्य से स्काउट गाईड के बच्चों द्वारा करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सेवार्थ हेतु शीतल पेयजल पिलाकर भीषण उमस भरी गर्मी में प्यास बुझाने का कार्य एक सप्ताह से किया जा रहा है ।
स्काउट्स गाईडस के बच्चों द्वारा स्थानीय स्टेशन पर शीतल पेयजल की व्यवस्था स्टेशन परिसर में स्टाल लगाकर आने जाने वाले यात्रियों को शीतल पेयजल पिलाकर प्यास बुझाने का कार्यक्रम एक सप्ताह से चल रहा है जिसका समापन शनिवार को हो जायेगा क्षेत्र में स्काउट्स गाईड के बच्चों द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्यक्रम की चर्चा क्षेत्र में काफी है। प्रियंका राजभर, सुधीर रावत, शोभा चौहान, ज्योति यादव, शिवम् व नीलम आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।