
गाजीपुर: बाराचवर ब्लाक अंतर्गत ताजपुर डेहमा के रानीपुर गाँव में अपनी सहेलियों के पास नहाने गयी ग्यारह वर्षीय लड़की की दूने से मौत हो गयी.
सूचना के अनुसार करिश्मा (11) पुत्री सदानंद राजभर अपनी सहेलियों के साथ रानीपुर गाँव में इब्राहीम मस्जिद के पास स्थित तलब में नहाने गई थी. नहाते वक़्त उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई.
उसे गहरे पानी में डूबते देख सहेलियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. हालाँकि करिश्मा ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह खुद को नहीं बचा सकी. लड़की करिश्मा की सहेलियां दौड़कर घर गयीं और परिजनों को इस घटना के बारे में बताया.
परिवार के साथ ही ग्रामीण भी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और तालाब से निकालकर स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए. जहाँ चिकित्सक ने करिश्मा को मृत घोषित कर दिया. परिजनों के घर पहुचते ही माँ झुनिया सहित परिवार वाले दहाड़े मरकर रोने-चिल्लाने लगे. आसपास के लोगों शोक छा गया.