
सेवराई: शासन के निर्देश पर सेवराई तहसील क्षेत्र के नवली गांव में तालाब की भूमि पर अवैध रूप से किए गए कब्जे पर शनिवार को एसडीएम द्वारा बुलडोजर चलवाया गया। जिससे संबंधित में हड़कंप मचा रही। ग्राम नवली में तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण करके मकान बना लिया गया था।
तहसीलदार न्यायालय से बेदखली का वाद निर्मित होने के पश्चात भी अवैध कब्जा न हटाने के कारण शनिवार को थाना रेवतीपुर के मौजूदगी में जेसीबी चलाकर तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया और भूमि को खाली कराया गया।
रेवतीपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष लल्लन सिंह द्वारा जिलाधिकारी गाजीपुर को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर तालाब की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने हेतु अनुरोध किया गया था। परंतु मकान बने होने के कारण समय से कब्जा नहीं हटाया जा सका।
तहसीलदार न्यायालय में विधिक कार्रवाई के बाद शनिवार को जेसीबी की मदद से अवैध कब्जा हटवा दिया गया जिसमें राजस्व निरीक्षक नवली भोलाराम, लेखपाल सुनील यादव, मनीष यादव और अजीत कुमार द्वारा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित रहे।
सेवराई तहसीलदार अमित शेखर ने बताया कि इससे पूर्व मई माह में भी नौली ग्राम सभा के आराजी नंबर 305 क भीटा (तालाब के ऊपरी सतह) की जमीन से 17 कब्जेदारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण खाली कराया गया था। और अन्य को अवैध अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी गई थी।
बावजूद इसके संबंधित द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के क्रम में आदेश जारी करते हुए जेसीबी की मदद से शनिवार को उप जिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जे को हटाया गया। प्रशासन द्वारा जेसीबी चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान संबंधित में हड़कंप मचा रहा।
इस बाबत एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि तालाब पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के बाबत कब्जेदारों को नोटिस देकर कब्जा खाली करने का निर्देश दिया गया था।बावजूद कब्जेदारों के द्वारा कब्जा खाली नहीं किया गया। जिनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कब्जा खाली कराया गया।
You must be logged in to post a comment.