गाजीपुरताजातरीनराजनीति

अनसन सफल बनाने के लिए बनाई रणनीति

बाराचवर (यशवंत सिंह): श्रीकृष्ण यादव इण्टर कालेज सहजतपुर के सभागार मे उत्तर प्रदेश किसान सभा एवं उत्तर प्रदेश खेतमजदूर यूनियन के तत्वावधान मे तीन और चार सित्मबर को कासिमाबाद तहसील परिसर मे होने वाले आमरण अनसन को सफल बनाने के लिये रणनीति बनायी गयी।

बैठक को महामंत्री उत्तर प्रदेश किसान सभा एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव ने अपने सम्बोधन मे कहा कि केन्द्र मे चल रही भाजपा सरकार तथा सुबे मे चल रही योगी सरकार कार्पोरेट परस्त पूंजीवादी साम्प्रदायिक फासीवादी नितियो के चलते महगाई बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार मे अनवरत वृद्धि होती जा रही है।

सरकार की सामप्रदायिक एवं लोकतंत्र विरोधी नीतियो के चलते देश की धर्मनिरपेक्षता और आजादी खतरे मे फंस चुकी है वही सरकार की मजदूर और किसान विरोधी नीतियो से मजदूरो और किसानो के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है।

एक तरफ कोरोना महामारी सकंट तो वही पर भ्रष्टाचार सुरसा की तरह लोगो को निगल रहा है।सत्ताधारी नेता और सरकारी मचहकमा लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर रख दिया है । देश की इस नाजूक घड़ी में अखिल भारतीय किसान सभा और भारतीय खेत मजदूर यूनीयन ने किसानो मजदूरो की हिफाज़त तथा देश के धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र की रक्षा के लिये राष्ट्र ब्यापी साझा सघर्ष का ऐलान किया है।

विभिन्न प्रकार के जनहितैषी सघर्षो के कर्म मे कासिमाबाद तहसील मे ब्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध तथा मुहम्मदाबाद तहसील से सटे हुए लगभग 50 गांव जो कासिमाबाद तहसील से निकालकर मुहम्दाबाद तहसील मे किये जाने की मांगे प्रमुख है।

कार्यक्रम को अन्य वक्ताओ जैसे ओमप्रकाश यादव रामअवतार राम अखिलेश यादव अजय यादव दिना सिंह घुरा यादव राजदेव यादव जनार्दन राम अनिल यादव मंगला यादव सत्येद्र यादव अजय यादव सुवाष पाण्डेय मुरलीधर सिंह विश्राम यादव वंशनारायण यादव बब्बन यादव युवा सपा नेता नीरज यादव विजय शंकर यादव धन्नजय यादव आदि लोगो ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा के ब्लाकअध्क्ष रामपरिखा यादव ने किया तथा संचालन नरसिंह यादव मास्टर साहब ने किया।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: