
गाजीपुर समाचार (Ghazipur News): विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 मई को दीवानी न्यायालय गाजीपुर में किया जायेगा. इस सम्बन्ध में श्रीमंती कामायनी दुबे पूर्वकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि वादकारी अपने मुकदमों को विशेष अदालत में आपसी सुलह समझौते के आधार आर निस्तारित करा सकते हैं.