गाजीपुरताजातरीनराजनीति

सपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की हुई घोषणा

गाजीपुर: रविवार को समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित हुई । इस बैठक में समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अतीक अहमद राईनी ने समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवमनोनीत पदाधिकारियों की घोषणा किया।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव एवं विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने उन नवमनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किया और उन्हें माल्यार्पण कर बधाई दिया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विरेन्द्र यादव ने नवमनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी ने जिस भरोसे और उम्मीद के साथ उनका मनोनयन किया है पदाधिकारी गण ईमानदारी से अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए पार्टी का नाम रोशन करने का काम करेंगे ।

डॉ विरेन्द्र यादव ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज का हित समाजवादी पार्टी में निहित है । समाजवादी पार्टी ने हमेशा अल्पसंख्यकों के हित और उनके मान सम्मान की लड़ाई लड़ी है । हम उनके मान सम्मान के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे । उनके मान सम्मान की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी सदैव आगे रहेगी ।

समाजवादी पार्टी की प्रदेश में जब जब सरकार बनी है हमेशा अल्पसंख्यकों के हित में जनकल्याणकारी योजनाएं और लाभप्रद नीतियां लागू हुई है । उन्होंने आजम खां साहब के साथ भाजपा सरकार द्वारा की जा रही जुल्म और ज्यादती की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी ।

उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार देश और प्रदेश में बनी है तब से उसका एकमात्र काम है विरोधी दल के नेताओं को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेलों में डालना है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सर्वसमाज की पार्टी है वह जाति और धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करती , समाजवादी पार्टी हमेशा जनता के बुनियादी सवालों पर राजनीति करती रही है ।वह जनता के हक और हकूक की लड़ाई लड़ती रहेगी ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि जुल्म और ज्यादती के खिलाफ लड़ना समाजवादियों की फितरत रही है , समाजवादी पार्टी आपके हक और हकूक की हर लड़ाई होगी । आपके साथ जहां कहीं भी अन्याय और जुल्म होगा समाजवादी पार्टी वहां आपके साथ खड़ी रहेगी ।

समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अतीक अहमद राईनी ने ‌कार्यक्रम में आये सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया । अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अतीक अहमद राईनी ने विधायक डॉ वीरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष रामधारी यादव व हैदर अली टाइगर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

इस बैठक में मुख्य रूप से हैदर अली टाइगर,नसन खां,डा.निसार अहमद, आमिर अली,आरिफ खान, तहसीन अहमद, नन्हें खां,जुम्मन, लड्डन खां, तौफीक खां, डॉ समीर सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव,संजय सिंह,शेर अली खां, मोहिउद्दीन ,सोनू सिद्दकी, आदि उपस्थित थे ।

समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अतीक अहमद राईनी ने अपनी नवगठित कमेटी घोषित किया जो निम्नलिखित है-
1-अतीक अहमद राईनी -जिला अध्यक्ष ,सफीउल्लाह खान -जिला उपाध्यक्ष ,जैनुलाब्दीन -जिला महासचिव ,आदिल खान -जिला कोषाध्यक्ष, इसरार खान- जिला सचिव ,शाहनवाज हुसैन -जिला सचिव ,शेर अलीराईनी- जिला सचिव शाहिद सिद्दीकी जिला सचिव ,शहजाद अली- जिला सचिव ,अकबर खान- जिला सचिव ,तारीख सिद्दीकी- जिला सचिव ,दिलशाद सिद्दीकी- जिला सचिव ,सादिक जफर- जिला सचिव, सरफराज अंसारी -जिला सचिव, नेहाल अहमद -जिला सचिव ,शहजाद अहमद- जिला सचिव, मोहम्मद जमालुद्दीन -सदस्य, शहजाद अली -सदस्य ,राजा अंसारी -सदस्य, शोएब कुरैशी- सदस्य,अजीज हुसैन- सदस्य, अबसार खान- सदस्य ,सरफराज अहमद- सदस्य ,मोहम्मद शाह-सदस्य ,मोहम्मद अब्बास अली शाह – सदस्य ,शारिक कुरेशी -सदस्य ,अलाउद्दीन खां-सदस्य ,असलम खां-सदस्य ,दिलबहार अंसारी सदस्य तथा काजी आदिल अहमद -सदर विधानसभा अध्यक्ष, मेराज खान जमानिया विधानसभा अध्यक्ष, काजी ऐसा मुद्दीन -जखनिया विधानसभा अध्यक्ष ,नसीम -जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष ,मैनुद्दीन -सैदपुर विधानसभा अध्यक्ष ,आफताब अख्तर -मोहम्मदाबाद विधानसभा अध्यक्ष, इरफान अहमद -जहूराबाद विधानसभा अध्यक्ष ।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: