
गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए कई निरीक्षक और उप निरीक्षक पुलिस के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। बदलाव के क्रम में निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय प्रभारी ए.एच.टी.यू. को प्रभारी निरीक्षक गहमर का कार्यभार सौंपा गया है।
निरीक्षक श्री राजू दिवाकर को अतिरिक्त थाना निरीक्षक भुडकडा को प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा का कार्यभार दिया गया है। निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव जो अतिरिक्त निरीक्षक थाना गहमर थे को प्रभारी निरीक्षक थाना करीमुद्दीनपुर बनाया गया है। उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार जो थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर थे को थानाध्यक्ष दिलदारनगर पर कार्यभार सौंपा गया है।
इसी तरह से उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव को उप निरीक्षक थाना कासिमाबाद से थाना खानपुर का कार्यभार सौंपा गया है। निरीक्षक श्री कमलेश कुमार पाल वाचक पुलिस अधीक्षक को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कासिमाबाद का कार्यभार सौंपा गया है।