
रेवतीपुर: स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लाभार्थियों का निशुल्क बूस्टर डोज शुरू कर दिया। सुबह नौ बजे से ही दोनों डोज ले चुके लोगों के आने का क्रम शुरू हो गया।
आज रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इसका शुभारंभ ब्लाक प्र राहुल राय ने फीताकाटकर किया,सबसे पहले उन्होंने बूस्टर डोज लिया ,आज पहले दिन कुल 50 लोगों को इसकी डोज दी गई।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि कोरोना जो अगर हराना है तो बूस्टर डोज लगवाना जरूरी है।आह्वान किया कि सभी लोग इसमें बढचढ हिस्सा लें ताकि इस अभियान को सफल बनाया जाए।
सुबह 10 बजे जिला अस्पताल, महिला अस्पताल सहित सीएचसी एवं पीएचसी पर टीकाकरण शुरू हो गया। करीब ढाई माह तक निशुल्क चलने वाले इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
रेवतीपुर में सुबह साढ़े नौ बजे तक स्वास्थ्य कर्मी पहुंच गए थे। वैक्सीन की उपलब्धता के साथ सभी तैयारियों को पूर्ण करने के बाद सुबह दस बजे टीकाकरण प्रक्रिया शुरू कर दी।