
मोहम्मदाबाद: सोमवार को मोहम्मदाबाद थाना अंतर्गत नसीरपुर कटरिया यूनियन बैंक के पास परसा तिराहीपुर मार्ग पर एक स्कार्पियो नियंत्रण खोकर खेत में पलट गई।
सूचना के अनुसार स्कार्पियो में दो लोग सवार थे और वह मोहम्मदाबाद से लखनौली जा रहे थे। तभी सामने से एक बाइक सवार और साइकिल सवार आ गए जिसके बाद दोनों को बचाने में ड्राइवर ने स्कार्पियो पर नियंत्रण खो दिया और खाई में चला गया। हालांकि दोनों सवार सुरक्षित बच गए। बाद में ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से स्कार्पियो को बाहर निकाला।