गाजीपुरताजातरीन

डॉ. शिवप्रसाद सिंह के कथा साहित्य पर किए शोध पर मिलेगी सौरभ यादव को डॉक्ट्रेट की उपाधि

जमानिया (संतोष शर्मा): जमानिया के हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभाग के शोधार्थी सौरभ यादव का शोध प्रबंध ‘डॉ. शिवप्रसाद सिंह के कथा साहित्य का मूल्य बोध’ वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की पी.एच.डी. उपाधि प्रदान किए जाने के लिए मूल्यांकन हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव सिंह द्वारा अग्रसारित किया गया।

सौरभ यादव हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री के निर्देशन में मई 2018 से शोध कार्य से सम्बद्ध होकर विश्वविद्यालय के नियमानुसार अपना शोध कार्य पूर्ण किया है।

प्राचार्य प्रो.सिंह ने शोधार्थी और शोध निर्देशक को स्तरीय कार्य हेतु बधाई देते हुए शोधार्थी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर महाविद्यालय आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ.अरुण कुमार, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ विमला देवी, राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ मदन गोपाल सिंह, लेखाकर सत्य प्रकाश सिंह, स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर में नव नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी सुरेश कुमार प्रजापति, शोध पटल सहायक मनोज कुमार सिंह, इंद्रभान सिंह आदि ने शोधार्थी को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: