ससुराल से घर लौट रहे बाईक सवार की सड़क हादसे में हुई मौत

*ससुराल से घर लौट रहे बाईक सवार की सड़क हादसे में हुई मौत*
गाजीपुर । ससुराल से घर लौटते समय बाईक सवार की सडक हादसे मे मौत हो गयी । बता दे कि नोनहरा थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार व्यक्ति की ससुराल से वापस लौटते समय अज्ञात वाहन के धक्का लगने से मौत हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार युवराज निवासी संतोष बिन्द की ससुराल बाराचवर क्षेत्र के झोटरी गांव गया था।
संतोष अपने ससुराल से रात्रि वापस अपने गांव जा रहा था कि क्षेत्र के पारा कासिमाबाद मार्ग हैसी के पास किसी अज्ञात वाहन से धक्का लग जाने से घायल हो कर सड़क पर ही पड़ा। भोर में कोई उस रास्ते से गुजरते हुए घायल अवस्था मे देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दिया और एम्बुलेंस बुलाया गया।
घायल अवस्था मे संतोष को हास्पिटल ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गई । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
You must be logged in to post a comment.