गाजीपुरताजातरीनशिक्षा

सरजू राय मेमोरियल पीजी कॉलेज में बीए, एम.ए. एवं डीएलएड प्रवेश प्रक्रिया शुरू

बाराचवर: वृहस्पतिवार को पूजन अर्चन के बाद सरजू राय मेमोरियल पीजी कॉलेज लट्ठुडीह गांधीनगर गाज़ीपुर में बीए, एमए और डीएलएड की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इच्छुक छात्र महाविद्यालय से संपर्क कर फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें।

आपको बता दें कि बीए (स्नातक) में समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, हिंदी, मध्यकालीन इतिहास और गृहविज्ञान विषय उपलब्ध हैं वहीं एमए (स्नातकोत्तर) में समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, भूगोल, हिंदी, गृह विज्ञान उपलब्ध है।

बीटीसी (डीएलएड) में प्रवेश लेने के लिए काउन्सलिंग प्रक्रिया में कॉलेज कोड 450088 या 450241 डालना होगा। अभ्यर्थी किसी भी समस्या समाधान हेतू निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकतें है।
9956736588 , 7234990011 , 7232990011 , 7235990011

उक्त अवसर पर हर्ष राय, मिंकु राय, मधुकर पांडेय, प्रिंस राय, मुकेश रा, ओमप्रकाश, अभिषेक राय, शेरू सिंह, नारायण जी वर्मा, संतोष यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: