गाजीपुरताजातरीनभदौरा विकासखंडशिक्षा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाटा ऑपरेटर ने पंचायत सहायकों को दिया प्रशिक्षण,पंचायत सहायक अपने अपने ग्राम पंचायतों में बनाएंगेआयुष्मान कार्ड

सेवराई: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाटा ऑपरेटर के द्वारा विकासखंड भदौरा अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत के पंचायत सहायको भदौरा ब्लॉक सभागार में आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। शासन की मंशा अनुसार अब पंचायत सहायक अपने ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाएंगे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के डाटा ऑपरेटर अमित गुप्ता ने बताया कि बीते मई 3 से 18 तक मेगा कैंप के तहत सीएससी वियरली के द्वारा क्षेत्र के सभी अंत्योदय कार्ड धारक एवं 2011 की सर्वे सूची में चयनित सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा था। लेकिन अभी भी कई ऐसे लाभार्थी शेष हैं जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया जा सका है।

इसके लिए शासन द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित कर सभी ग्राम पंचायत के पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके क्रम में प्रशिक्षण उपरांत पंचायत सहायकों के द्वारा गांव के पंचायत भवन पर सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा डॉ धनंजय आनंद ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के डाटा ऑपरेटर अमित कुमार गुप्ता के द्वारा भदौरा ब्लाक सभागार कक्ष में सभी पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पोर्टल लॉग इन, लाभार्थियों की डाटा फीडिंग एवं अन्य आवश्यक जानकारियां दी गई।

प्रशिक्षण में 46 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 20 पंचायत सहायक मौजूद रहे। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही गांव के पंचायत भवन पर ही अंत्योदय कार्ड धारक एवं सर्वे सूची में शामिल सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड के क्या है लाभ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान कार्ड के तहत गरीब व असहाय परिवारों को पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी गई है। जिसके तहत किसी भी स्वास्थ्य विषमताओं में संबंधित मरीज चयनित अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के जरिए अपना इलाज करा सकता है। साथ ही अस्पताल के द्वारा उसे अन्य मरीजों की तरह दी जाने वाली हर एक सुविधाएं भी दी जाएंगे।

इस मौके पर मुस्कान खातून, शोएब अख्तर, काजल सिंह, सोनम सिंह, मोनिका कुमारी, सिंदु यादव, विकास यादव, कुणाल सिंह, उपेंद्र राय आदि मौजूद रहे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: