गाजीपुरताजातरीनपूर्वांचलराजनीति

समाजवादी जनता पार्टी द्वारा श्रद्धान्जली सभा

गाज़ीपुर: समाजवादी जनता पार्टी (चन्द्रशेखर) की एक श्रद्धान्जली सभा पार्टी के वारिष्ट नेता व प्रदेश सचिव रामविजय सिंह यादव के आवास पर कोरोना को देखते हुए विडीओ कालिंग के द्वारा श्रद्धान्जली सभा किया गया।

जिसमें युवा तुर्क व पूर्व प्रधानमंत्री स्वं- चन्द्रशेखर जी को श्रद्धान्जली दी गयी। जिसमें प्रदेश महासचिव सीताराम पाण्डेय ने कहा कि चन्द्रशेखर जी जीवन पर्याप्त गरीबो, मजदूरों की लड़ाई लडी तथा अपनी बात बेबाक रखते थे।

प्रदेश सचिव रामविजय सिंह यादव ने कहा कि वे अपनी निडरता व धैयता के चलते युवा तुर्क कहे जाते थे। वे अपनी बात को वजनदारी से रखते थे। जिलाध्यक्ष रजी अहमद ने कहा कि वे हमेशा जातिवाद से ऊपर उठकर राजनित करते थे। वे कभी किसी से भेद भाव नहीं करते थे। इसी लिए गरीबों के मसीहा कहे जाते थे।

श्रद्धान्जली सभा में कोरोना संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए दुरी का ध्यान रखा गया तथा इससे बचाव को हिदायत दी गयी। श्रद्धान्जली देने वालों में जिलाध्यक्ष रजी अहमद ,अजय उपाध्याय, छात्र नेता आकाश यादव ,श्रीमती सोमवारी देवी, भगवान यादव ,प्रमोद यादव, श्रीभगवान यादव ,सदींप यादव संतोष, प्रमोद सिंह आदि नेताओं ने श्रद्धान्जली अपिर्त किया/ संचालन पार्टी के वारिष्ट नेता व प्रदेश सचिव रामविजय सिंह यादव ने किया /

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: